ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीगंदगी से परेशान लोगों पर फूटा गुस्सा, धरने पर बैठे नागरिक

गंदगी से परेशान लोगों पर फूटा गुस्सा, धरने पर बैठे नागरिक

नगर पंचायत में साफ-सफाई न होने से जगह-जगह गंदगी है। सड़क पर खुद झाड़ू लगाने को मजबूर हो गए हैं। इससे नाराज लोग मंगलवार को चौराहे में धरने पर बैठ गए। विधायक वहां काफिले के साथ पहुंचे तो उनका घेराव किया।...

गंदगी से परेशान लोगों पर फूटा गुस्सा, धरने पर बैठे नागरिक
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीTue, 25 Sep 2018 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत में साफ-सफाई न होने से जगह-जगह गंदगी है। सड़क पर खुद झाड़ू लगाने को मजबूर हो गए हैं। इससे नाराज लोग मंगलवार को चौराहे में धरने पर बैठ गए। विधायक वहां काफिले के साथ पहुंचे तो उनका घेराव किया। ईओ ने पहुंचकर किसी तरह लोगों को शांत कराया। चौराहे पर धरना होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। धरने पर बैठा एक युवक बेसुध हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला मुख्यालय में करीब तीन महीने से साफ-सफाई नहीं हो रही है। जगह-जगह कूडे़ का ढेर लगा हुआ है। नालियां बजबजा रही हैं। डस्टबीन से दुर्गंध उठने लगी है। चौराहा हो या बाजार, हर जगह गंदगी है। इससे नाराज नागरिकों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। दर्जनों लोग नारेबाजी करते हुए मंझनपुर चौराहा पहुंचे और धरने पर बैठ गए। गुस्साए लोगों ने चेयरमैन व ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। करीब दो घंटे बाद सदर विधायक लाल बहादुर चौराहा पहुंचे। नागरिकों ने विधायक का घेराव कर लिया। उन्होंने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लोगों ने नगर प्रशासन की मनमानी की शिकायत की। कहा, भाजपा सरकार स्वच्छता की मुहिम चला रही है, लेकिन कस्बे में इसका दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई कराएंगे। इस बीच वहां ईओ अंकिता पटेल पहुंची। अंकिता पटेल ने कस्बे को साफ-सुथरा कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। धरने में पंकज केसरवानी, अजय जायसवाल, राजेश तिवारी, डिगई, सिंटू श्रीवास्तव, करम चंद्र साहू, आनन्द कुमार केसरवानी, शिव प्रताप एडवोकेट, सोनू मिश्रा, सोमू मिश्रा, सोनेलाल केसरवानी आदि लोग बैठे रहे। तेज धूप की वजह से धरने में बैठे अधिवक्ता राजेश तिवारी बेसुध हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें