Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीProperty Dealer Attacked by Mafia Goons in Manjhanpur Rs 10 Lakh Ransom Demanded

माफिया अतीक के गुर्गों ने प्रापर्टी डीलर पर किया हमला

मंझनपुर के समदा गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर पर माफिया अतीक के गुर्गों ने जानलेवा हमला किया। डीलर ने पहले 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 31 Oct 2024 05:34 PM
share Share

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा गांव में गुरुवार सुबह प्लॉट पर बाउंड्री का निर्माण करा रहे प्रॉपर्टी डीलर पर माफिया अतीक के गुर्गों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। इससे पहले आरोपियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। तहरीर लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मंझनपुर के चक नगर मोहल्ला निवासी मुस्तकीम पुत्र शहजादे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त इरफान के साथ मिलकर समदा में एक प्लॉट खरीदा है। माफिया अतीक के गुर्गों की जमीन इस प्लॉट के काफी पीछे है। प्लॉटिंग कराने के लिए वह पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर की जमीन से रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे हैं। पखवाड़े भर पहले 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पीड़ित के मुताबिक गुरुवार सुबह वह अपने प्लॉट पर बाउंड्री का निर्माण करा रहे थे। तभी माफिया अतीक के आधा दर्जन गुर्गे लाठी-डंडा व राड से लैश होकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया। इस दौरान मजदूर डरकर भाग खड़े हुए। साथी इरफान व एक अन्य ने प्रॉपर्टी डीलर को बचाने का प्रयास किया तो उनकी भी पिटाई की गई। शोर-शराबे पर जुटे लोगों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। इस संबंध में मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें