Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPregnant Woman Gives Birth on Roadside with Help of Local Women
बाइक से अस्पताल जा रही गर्भवती का सड़क किनारे हुआ प्रसव

बाइक से अस्पताल जा रही गर्भवती का सड़क किनारे हुआ प्रसव

संक्षेप: Kausambi News - सोमवार को एक गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई, जब वह बाइक से अस्पताल जा रही थी। उसने सड़क किनारे बैठकर कुछ महिलाओं की मदद से बच्चे को जन्म दिया। बाद में जच्चा-बच्चा को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया...

Mon, 15 Sep 2025 06:45 PMNewswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बी
share Share
Follow Us on

बाइक से सोमवार को अस्पताल जा रही एक गर्भवती महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। इस पर सड़क किनारे वह बैठ गई। वहां पहुंचीं कुछ महिलाओं ने ओट बनाकर सड़क किनारे ही प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। नगर पंचायत चायल के वार्ड नम्बर एक डीहा निवासी अजय कुमार की पत्नी सुष्मिता को सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई। उसे बाइक से अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान चलौली गांव के समीप उसकी हालत ज्यादा खराब होने लगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस पर उसके परिजन ने बाइक रोक दी। महिला को दर्द से कराहते देख कुछ महिलाएं पहुंच गईं। सड़क किनारे बाइक की दीवार बनाकर महिलाओं ने उसका प्रसव कराया। उसने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से जच्चा-बच्चा को चायल सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों को पूरी तरह स्वस्थ बताया है।