ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीउपकेंद्र का पैनल जला, 48 गांवों में छाया अंधेरा

उपकेंद्र का पैनल जला, 48 गांवों में छाया अंधेरा

पुरखास विद्युत उपकेंद्र में शनिवार की सुबह अचानक फीडर में धमाके के बाद आग लगने से पैनल व कैपेसिटर जल गया। इससे उपकेंद्र से जुड़े 48 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। उपकेंद्र के तीन फीडरों की...

उपकेंद्र का पैनल जला, 48 गांवों में छाया अंधेरा
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSat, 22 Sep 2018 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पुरखास विद्युत उपकेंद्र में शनिवार की सुबह अचानक फीडर में धमाके के बाद आग लगने से पैनल व कैपेसिटर जल गया। इससे उपकेंद्र से जुड़े 48 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। उपकेंद्र के तीन फीडरों की सप्लाई ठप होने से उपभोक्ता परेशान हो गए। विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए इंजीनियरों की टीम कामकर रही है।

पुरखास विद्युत उपकेंद्र में शनिवार की सुबह तेज आवाज के साथ फीडर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो अन्य फीडर भी जल गए। उपकेंद्र के तिल्हापुर, मोहम्मदाबाद और बकोढ़वा फीडर का पैनल और कैपेसिटर जलने से आपूर्ति बंद हो गई। पैनल में आग लगने की वजह से उपकेंद्र के 48 गांवों की बिजली ठप हो गई है। इंजीनियरों की टीम पैनल व कैपेसिटर को दुरुस्त करने में जुटी है, लेकिन शनिवार की शाम तक कामयाबी नहीं मिल सकी। दिन भर बिजली न मिलने से लोग परेशान हो गए। इसके बाद लोगों ने जानकारी की तो हकीकत पता चली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें