कुम्भ की भगदड़ में जान गंवाने वालों को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरे कांग्रेसी
Kausambi News - महाकुम्भ में भगदड़ के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने मृतकों की संख्या को लेकर सरकार के दावे को गलत बताया और...
महाकुम्भ में मची भगदड़ को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है। मंगलवार को कांग्रेसी सड़क पर उतर आए। पार्टी कार्यालय से लेकर कलक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। साथ ही कलक्ट्रेट में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर बेमियादी आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि महाकुम्भ मेले में मची भगदड़ में कई लोग मारे गए हैं। सरकार सिर्फ 30 लोगों के मरने का दावा कर रही है। यह सरासर गलत है। उन लोगों के साथ नाइंसाफी है, जिनके परिजन लाशें खोज रहे हैं। सरकार के इशारे पर प्रशासन ने लाशों को गायब कर दिया है। कहा कि भगदड़ में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज भी नहीं कराया जा रहा है। लोग अपने खर्च पर इलाज कराने के लिए मजबूर हैं। सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने मृतकों की सही संख्या सार्वजनिक करने, सभी मृतकों को उचित मुआवजा देने और घायलों का व्यवस्थित इलाज कराने की मांग की है। इस मौके पर जिला प्रभारी राजेश शाहनी, राजेंद्र त्रिपाठी, सरदार हुसैन उर्फ नैयर रिजवी, रामबहादुर त्रिपाठी, मनोज पटेल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।