Police Accused of Fraud in Brass Statue Case in Chail Kaushambi तत्कालीन चौकी प्रभारी सैयद सरावां समेत दो दरोगा-सिपाही पर केस, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPolice Accused of Fraud in Brass Statue Case in Chail Kaushambi

तत्कालीन चौकी प्रभारी सैयद सरावां समेत दो दरोगा-सिपाही पर केस

Kausambi News - चायल (कौशाम्बी) में कबाड़ की दुकान से फर्जी तरीके से अष्टधातु की मूर्ति बरामद करने के मामले में तत्कालीन चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 29 Sep 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
तत्कालीन चौकी प्रभारी सैयद सरावां समेत दो दरोगा-सिपाही पर केस

चायल (कौशाम्बी), संवाददाता कबाड़ की दुकान से फर्जी तरीके से अष्टधातु की मूर्ति बरामद करने के मामले में तत्कालीन सैयद सरावां चौकी प्रभारी समेत दो दरोगा व एक सिपाही और चार-पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। चरवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि घर पर ही उसकी कबाड़ की दुकान है, जिसमें बेटा बैठता है। पीड़िता की मानें तो 14 अप्रैल 2025 की रात स्थानीय चौकी के तत्कालीन प्रभारी उप निरीक्षक विपलेश सिंह, दरोगा मुन्ना सिंह व सिपाही मुकीम उसके घर आए। बहाने से बेटे को थाने ले गए। थोड़ी देर बाद फिर आए तो दुकान-मकान में लगा सीसीटीवी कैमरा उखाड़ ले गए।

दूसरे दिन आरोपी पुलिस वाले दो कार से उसके बेटे को लेकर घर आए। घर में खुद अष्टधातु की एक मूर्ति रखी। बेटे के साथ इसकी फोटो खींची। बेटे को फिर लेकर चले गए। इस दौरान दुकान के गल्ले से 20 हजार रुपया निकाल लिया। आरोप है कि पुलिस कर्मचारियों ने बेटे को छोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपये भी मांगे। पीड़िता ने बताया कि स्थानीय पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। डीएसपी चायल अभिषेक सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश पर तत्कालीन सैयद सरावां चौकी प्रभारी समेत दो दरोगा व एक सिपाही और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया है। विवेचक को निष्पक्ष जांच कर अग्रिम कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।