ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीप्लास्टिक का प्रयोग न करने की ली शपथ

प्लास्टिक का प्रयोग न करने की ली शपथ

मुख्यालय से सटे ओसा स्थित महामाया राजकीय महाविद्यालय में निर्मल गंगा यात्रा के तहत दूसरे दिन गुरूवार को प्लास्टिक प्रतिबंध एवं स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किया...

प्लास्टिक का प्रयोग न करने की ली शपथ
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीThu, 23 Jan 2020 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यालय से सटे ओसा स्थित महामाया राजकीय महाविद्यालय में निर्मल गंगा यात्रा के तहत दूसरे दिन गुरूवार को प्लास्टिक प्रतिबंध एवं स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं समेत शिक्षकों ने प्लास्टिक और गंदगी से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। बाद में प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली।

कार्यक्रम में बीए की छानसी जायसवाल ने कहा प्लास्टिक के इस्तेमाल से कैंसर, जन्मजात विकृति, अनुवांशिक परिवर्तन, थॉयराइड जैसी गंभीर बीमारियां फैलती है। अल्का त्रिपाठी ने बताया कि प्लास्टिक में अंत:स्रावी समस्या पैदा करने वाला रसायन होता है, जो मोटापा और डायबिटीज का कारण बनते है। प्लास्टिक जलाने से जहरीली गैसे फैलती है, जिसका स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। शिक्षिका प्रो. भावना केसरवानी ने कहा प्लास्टिक मलबे का प्रभाव जलीय परितंत्र पर पड़ता है। जलीय जीव भोजन समझकर प्लास्टिक को खा लेते है, जो उसके शरीर में फंसकर विषैला प्रभाव डालते हैं। इस दौरान प्रो. स्वाती चौरसिया, प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. अनिल कुमार, प्रो. नीलम बाजपेई, प्रो. रीता दयाल, प्रो. नीरज कुमार, प्रो. रमेश चंद्र, प्रो. अजय कुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें