Outrage Over Brutal Murder of Retired Soldier Sparks Roadblock Protest in Mohni Chauraha सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की हत्या से आक्रोश, शव रखकर चक्काजाम, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsOutrage Over Brutal Murder of Retired Soldier Sparks Roadblock Protest in Mohni Chauraha

सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की हत्या से आक्रोश, शव रखकर चक्काजाम

Kausambi News - पूर्व सैन्यकर्मी अमर सिंह की निर्मम हत्या के बाद मोहनी चौराहे पर परिजनों और लोगों ने शव रखकर चक्काजाम किया। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर तीन बार प्रहार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 28 Sep 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की हत्या से आक्रोश, शव रखकर चक्काजाम

पूर्व सैन्यकर्मी की निर्मम हत्या पर रविवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। परिजनों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने मोहनी चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। हत्याकांड का शीघ्र खुलासा कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लगभग एक घंटे तक चक्काजाम से वाहनों की कतारें लग गईं। एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को मनाया। उधर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर तीन बाद धारदार हथियार से प्रहार करने से मौत की पुष्टि हुई है। कौशाम्बी जिले के पश्चिमशरीरा अमीना के मूलनिवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी 60 वर्षीय अमर सिंह धूमनगंज के कसारी मसारी चकिया में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे।

उन्होंने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के मोहनी चौराहे के पास एक प्लाट खरीदा था। प्लाट में बोरिंग का काम चल रहा था। अमर सिंह शनिवार की सुबह प्लाट पर बोरिंग करवाने पहुंचे थे। वह प्लाट के समीप ही एक अर्द्धनिर्मित मकान से पानी लेने गए थे। मकान के अंदर ही जमीन पर बेसुध पड़े मिले। सिर पर गंभीर चोट के निशान और मोबाइल टूटा पड़ा मिला था। मृतक के बेटे पंकज सिंह की तहरीर पर एयरपोर्ट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया था। इधर, रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेकर परिजन समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने मोहनी चौराहे के समीप चक्काजाम कर दिया। सूचना पर एयरपोर्ट थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन लोग आलाधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़ गए। एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा व एसीपी धूमनगंज अजेंद्र यादव ने पहुंचकर समझाया। एडीसीपी ने शीघ्र ही हत्याकांड का खुलासा करने का आश्वासन दिया। वहीं, एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा का कहना है कि पूर्व सैन्यकर्मी की सिर पर प्रहार करने से हत्या की पुष्टि हुई है। हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चली है। जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई हैं। जल्द ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।