राम नाम बैंक में खाता खोल लिख डाले तीन करोड़ राम नाम
जिले के तमाम लोग किसी न किसी तरह राम से जुड़े हैं। कोई राम मंदिर के लिए कारसेवा से जुड़ा, तो कोई इसका समर्थन कर जुड़ा...
जिले के तमाम लोग किसी न किसी तरह राम से जुड़े हैं। कोई राम मंदिर के लिए कारसेवा से जुड़ा, तो कोई इसका समर्थन कर जुड़ा है। इसी कड़ी में भरवारी के राम चंद्र केसरवानी ने अप्रैल 2011 में अयोध्या में राम नाम बैंक में खाता खोल कर जुड़े। उनका दावा है कि वह अब तक दो करोड़ 77 लाख राम नाम बैंक में जमा कर चुके हैं। नौ लाख राम नाम का बंडल लिखकर तैयार है, जिसे जल्द ही अयोध्या जाकर राम नाम बैंक में जमा करेंगे। अप्रैल 2011 में राम नाम बैंक से जुड़े रामचंद्र अब तक इलाके के आधा दर्जन अन्य लोगों को भी बैंक का खातेदार बना दिए हैं।
नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बे के रहने वाले सिंचाई विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी रामचंद्र केसरवानी बूंदा वाले अयोध्या में स्थापित राम नाम बैंक के खाताधारक हैं। रामचंद्र केसरवानी रोजाना लगभग 5 हजार राम नाम लिखते हैं। रामचंद्र केसरवानी राम नाम लिखकर इसे एकत्रित कर अयोध्या में स्थित राम नाम बैंक में बाकायदा जमा भी करते हैं और इसकी बाकायदा पासबुक में इंट्री भी कराते हैं। अयोध्या स्थित राम नाम बैंक में वह 21239वें भक्त हैं, जिन्होंने अब तक लगभग दो करोड़ 77 लाख राम नाम लिखकर इस बैंक में जमा कर चुके हैं। राम नाम की कापियां जमा करने के लिए प्रत्येक छह माह अथवा एक वर्ष में अयोध्या जाते हैं और वहां राम नाम जमाकर बैंक की पासबुक में इंट्री कराते हैं। वह बताते हैं कि अगस्त 2010 में सिचाई विभाग से रिटायर्ड होने के बाद अप्रैल 2011 में उन्हें राम नाम लिखने की यह प्रेरणा रामेश्वरम दर्शन को जाते समय जौनपुर के एक परिवार से मिली थी। उक्त परिवार की राम नाम लेखनी से वह प्रभावित हो गए और उक्त परिवार ने उन्हें एक कापी और लाल पेन उन्हें ट्रेन में दिया था। इसके बाद से उन्होंने भी राम नाम लिखना शुरू कर दिया और लगातार वह राम नाम लिख रहे हैं। 28 अगस्त 2023 तक कुल दो करोड़ 76 लाख 82 हजार 924 राम नाम लिखकर वह अयोध्या स्थित राम नाम बैंक में जमा कर चुके हैं। अभी आठ लाख 96 हजार का एक बंडल लिखकर तैयार है, जिसे जमा करने अयोध्या जाना है।
नगर पालिका के आधा दर्जन लोगों को राम नाम बैंक से जोड़ चुके है रामचंद्र
नगर पालिका भरवारी निवासी राम चंद्र केसरवानी को राम नाम लिखने की ऐसी लगन लगी कि वह स्वयं तो इस पूंजी को तैयार ही कर रहे हैं उन्होंने कस्बे के आधा दर्जन अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते हुए बैंक से जोड़ने का काम किया है। इसमें से चार लोगों को अयोध्या ले जाकर उनका राम नाम बैंक में खाता भी खुलवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीताराम नाम के इस बैंक के संस्थापक अयोध्या में महंत स्वामी नृत्य गोपालदास जी महाराज रहे हैं और वर्तमान में बैंक के शाखा प्रबंधक पुनीत रामदास जी महाराज हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।