ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीपुराने तालाबों, नालों का कराए जीर्णोद्धार

पुराने तालाबों, नालों का कराए जीर्णोद्धार

संयुक्त सचिव एमसी जौहरी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।

संयुक्त सचिव एमसी जौहरी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।
1/ 2संयुक्त सचिव एमसी जौहरी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।
संयुक्त सचिव एमसी जौहरी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।
2/ 2संयुक्त सचिव एमसी जौहरी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSat, 14 Sep 2019 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त सचिव एमसी जौहरी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने जल संचयन व जल संवर्धन अभियान को तेज करने का निर्देश दिया। कहा कि जिले में जो कार्य हो रहे हैं वह संतोषजनक हैं।

अधिकारियों से कहा एमसी जौहरी ने कहा कि जल संचयन व जल संवर्धन ही पेयजल समस्या का एक मात्र समाधान है। उन्होंने कहा कि भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से होना चाहिए। कहा कि बारिश का पानी छतों से पाइप के रास्ते नीचे आएगा। ये पानी संरक्षित होगा। बताया कि जिले के पुराने तालाब, नालों, नदियों का जीर्णोद्धार कराए, ताकि जल संचयन हो सके। हैंडपंपों में सोक पिट बनवाया जाए। विद्यालयों के भी हैंडपंप में सोकपिट अनिवार्य रूप से बनवाया जाए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी गोपालजी ओझा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें