ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीशिकायत डिफाल्टर होने पर बीडीओ व एक्सईएन को नोटिस

शिकायत डिफाल्टर होने पर बीडीओ व एक्सईएन को नोटिस

आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। समय सीमा पर शिकायत का निस्तारण न होने पर वो डिफाल्टर हो जा रही...

शिकायत डिफाल्टर होने पर बीडीओ व एक्सईएन को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीThu, 05 Sep 2019 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। समय सीमा पर शिकायत का निस्तारण न होने पर वो डिफाल्टर हो जा रही हैं। इस पर शासन स्तर से नाराजगी जताई गई है। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए मंझनपुर बीडीओ व एक्सईएन को नोटिस जारी की है।

आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही की जा रही है। शिकायतों का निस्तारण न होने से लोगों को दिक्कत होती है और वह बार-बार कार्यालय में जाकर अपनी बात को प्रमुखता से रखते हैं। निस्तारण न होने पर मंझनपुर ब्लाक की 36 और एक्सईएन कार्यालय की 12 शिकायतें डिफाल्टर हो चुकी हैं। निस्तारण न होने पर शासन ने नाराजगी जाहिर की। डीएम ने इस मामले में मंझनपुर बीडीओ रामजी जायसवाल और एक्सईएन विद्युत प्रमोद कुमार को नोटिस जारी की है। साथ ही चेतावनी दी है कि शिकायतों का जल्द ही निस्तारण करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें