टेढ़ीमोड़ हाइवे किनारे एनएचएआई ने हटवाया अतिक्रमण
Kausambi News - सोमवार को सिराथू तहसील क्षेत्र के टेढ़ीमोड़ अंदावां में एनएचएआई ने अतिक्रमण को हटवाया। इससे नाला निर्माण में आ रही परेशानी दूर हुई। कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील प्रशासन और एनएचएआई के...
सिराथू तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टेढ़ीमोड़ अंदावां में सोमवार को तहसील प्रशासन की मदद से एनएचएआई ने अतिक्रमण को हटवा दिया। अतिक्रमण के चलते एनएचएआई को नाला निर्माण करने में परेशानी हो रही थी। टेढ़ीमोड़ अंदावां स्थित एनएचएआई के सर्विस रोड किनारे कुछ दूरी पर नाला निर्माण कराया जाना है। निर्माण वाली भूमि पर तीन लोगों ने चबूतरा आदि बना रखा था। कोर्ट के आदेश पर सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए एनएचएआई के अधिकारी तहसील प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे। नाला बनाने में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटवाते हुए मलवा को बाहर फेंक दिया गया। मौके पर तहसीलदार अतुल वर्मा, एएनएचआई के अजीत पांडेय, राकेश सिंह, अभिषेक यादव, पीएनसी के अनूप बघेल, श्याम बिहारी सहित कोखराज पुलिस व शहजादपुर चौकी प्रभारी अंशुमान मिश्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।