खेत में मिली नवजात, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
रक्षाबंधन पर्व पर नवजात बच्ची सिराथू इलाके के धर्मुहापुर गांव के समीप खेतों में पड़ी मिली तो लोगों ने चाइल्ड लाइन को जानकारी दी। चाइल्ड लाइन ने उसे...
रक्षाबंधन पर्व पर नवजात बच्ची सिराथू इलाके के धर्मुहापुर गांव के समीप खेतों में पड़ी मिली तो लोगों ने चाइल्ड लाइन को जानकारी दी। चाइल्ड लाइन टीम ने उसे जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सिराथू के धर्मुहापुर के लोग रविवार सुबह खेतों की ओर गए तो वहां एक नवजात बच्ची पड़ी थी। उसकी किलकारी सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ ही चाइल्ड लाइन को खबर की। चाइल्ड लाइन सब सेंटर सिराथू के कोआर्डिनेटर बिंदेश्वरी प्रसाद ने बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लिया। मंझनपुर कोतवाली की जीडी में इंट्री कराने के बाद न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। उनके आदेश पर बच्ची को संयुक्त जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करा दिया। चाइल्ड लाइन सब सेंटर सिराथू के कोआर्डिनेटर बिंदेश्वरी प्रसाद ने बताया कि बच्ची की उम्र बामुश्किल एक दिन से भी कम है।
