पड़ोसियों ने विवाहिता को पीटा, दी जान से मारने की धमकी
कड़ाधाम कोतवाली के रसीदमई गांव में शनिवार की शाम ट्रैक्टर से चबूतरा तोड़ने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने विवाहिता को बेरहमी से पीट...

कड़ाधाम कोतवाली के रसीदमई गांव में शनिवार की शाम ट्रैक्टर से चबूतरा तोड़ने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने विवाहिता को बेरहमी से पीट दिया। मारपीट देख मोहल्ले के अन्य लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया। देर शाम पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रसीदमई गांव की बैकसा पत्नी हैदर सिद्दीकी का पड़ोसी पट्टीदार शाहिद से पुराना विवाद चल रहा है। शनिवार की शाम आरोपित ने जबरन ट्रैक्टर से चबूतरा तोड़ दिया। इस पर बैकसा ने विरोध किया तो आरोपित आग बबूला हो गया। परिजनों के साथ मिल विवाहिता को पकड़ते हुए बेरहमी से पीट लहूलुहान कर दिया। पड़ोसन के साथ मारपीट देख घर-परिवार के साथ मोहल्ले के अन्य लोग भागकर मौकेपर पहुंचे। बीच-बचाव करते हुए लोगों ने मामला शांत कराया। इसके बाद हमलावर कहीं भी शिकायत पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिसने घायल महिला को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपित हमलावर साहिद, कयाम उद्दीन, रियाजउद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
