नाली के विवाद में पड़ोसी ने युवक को पीटा
चरवा के लोही गांव में रविवार सुबह नाली के विवाद में पड़ोसियों ने युवक को जमकर पीट दिया। इससे उसको काफी चोटें आई। घायल युवक ने थाने में आरोपितों के खिलाफ तहरीर...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSun, 01 Nov 2020 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें
चरवा के लोही गांव में रविवार सुबह नाली के विवाद में पड़ोसियों ने युवक को जमकर पीट दिया। इससे उसको काफी चोटें आई। घायल युवक ने थाने में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी।
लोही गांव निवासी समरजीत ने बताया कि उसके घर के बाहर हैंडपंप लगा है। उसके पानी निकासी को लेकर पड़ोसी आए दिन गाली-गलौच करते रहते हैं। रविवार सुबह इसी बात को लेकर पड़ोसी दो सगे भाई अपने साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौच करने लगा। समरजीत के विरोध करने पर आरोपितों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घायल युवक ने थाने में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
