Navratri Celebrations Devotees Worship Maa Kalratri on 8th Day with Enthusiasm नवरात्र के सातवें दिन भक्तों ने की मां कालरात्रि पूजा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsNavratri Celebrations Devotees Worship Maa Kalratri on 8th Day with Enthusiasm

नवरात्र के सातवें दिन भक्तों ने की मां कालरात्रि पूजा

Kausambi News - मंझनपुर में नवरात्र के आठवें दिन भक्तों ने मां के सातवें कालरात्रि स्वरूप का पूजन किया। मंदिरों में भारी भीड़ रही, भक्तों ने भक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया। जिले में 1137 पूजा पंडाल बनाए गए हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 29 Sep 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
नवरात्र के सातवें दिन भक्तों ने की मां कालरात्रि पूजा

मंझनपुर, संवाददाता। नवरात्र के आठवें दिन भक्तों ने मां के सातवें कालरात्रि स्वरूप का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान मंदिरों में मां की मूर्तियों का कालरात्रि स्वरूप में श्रृंगार किया गया। सुबह से लेकर शाम तक पूजा पंडालों व देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। शाम को भक्तों द्वारा मां को प्रसन्न करने के लिए भक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवरात्र पर्व को लेकर जिले भर की नगर पालिकाओं/पंचायतों व ग्रामसभाओं में कुल 1137 पूजा पंडाल बनाए गए हैं। इसके अलावा दर्जनभर से अधिक देवी मंदिर हैं। इन स्थलों में नवरात्र के आठवें दिन मां के सातवें स्वरूप का पूजन-अर्चन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही।

मुख्यालय मंझनपुर स्थित दुर्गा मंदिर में महिलाएं, कन्याएं व पुरुष भक्त भोर से ही पूजन-अर्चन के लिए पहुंच गए। इसी तरह चांदिकन स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में भक्तों का पूजन-अर्चन करने व जलहरी भरने के लिए तांता लगा रहा। सोमवार होने की वजह से किशनपुर अम्बारी स्थित अलोप शंकरी देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही। इस दौरान मंदिर परिसर में मेले भी लगा रहा। इसी तरह संचवारा स्थित अलोप शंकरी देवी मंदिर में पूजन-अर्चन के लिए क्षेत्र के दर्जनभर गांवों की महिलाएं व पुरुषों की भीड़ देखने को मिली। म्योहर गांव स्थित काली माता की थान पर भी भक्तों ने अपने-अपने हिसाब से पूजन-अर्चन कर नारियल, चुनरी का प्रसाद चढ़ाया। दूसरी ओर शाम को पूजा पंडालों में भक्तिगीतों का कार्यक्रम हर्षोल्लास व भक्तिभाव के साथ किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।