ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीसेलरहा पश्चिम के जुलूस में दिखाया करतब

सेलरहा पश्चिम के जुलूस में दिखाया करतब

असदर कोतवाली के सेलरहा पश्चिम गांव में मोहर्रम के दसवीं पर जुलूस निकाला गया। ताजिया लेकर निकले अकीदतमंदों ने करतब भी दिखाए। मातम करते हुए लोगों ने मुंह से आग का गोला...

असदर कोतवाली के सेलरहा पश्चिम गांव में मोहर्रम के दसवीं पर जुलूस निकाला गया। ताजिया लेकर निकले अकीदतमंदों ने करतब भी दिखाए। मातम करते हुए लोगों ने मुंह से आग का गोला...
1/ 3असदर कोतवाली के सेलरहा पश्चिम गांव में मोहर्रम के दसवीं पर जुलूस निकाला गया। ताजिया लेकर निकले अकीदतमंदों ने करतब भी दिखाए। मातम करते हुए लोगों ने मुंह से आग का गोला...
असदर कोतवाली के सेलरहा पश्चिम गांव में मोहर्रम के दसवीं पर जुलूस निकाला गया। ताजिया लेकर निकले अकीदतमंदों ने करतब भी दिखाए। मातम करते हुए लोगों ने मुंह से आग का गोला...
2/ 3असदर कोतवाली के सेलरहा पश्चिम गांव में मोहर्रम के दसवीं पर जुलूस निकाला गया। ताजिया लेकर निकले अकीदतमंदों ने करतब भी दिखाए। मातम करते हुए लोगों ने मुंह से आग का गोला...
असदर कोतवाली के सेलरहा पश्चिम गांव में मोहर्रम के दसवीं पर जुलूस निकाला गया। ताजिया लेकर निकले अकीदतमंदों ने करतब भी दिखाए। मातम करते हुए लोगों ने मुंह से आग का गोला...
3/ 3असदर कोतवाली के सेलरहा पश्चिम गांव में मोहर्रम के दसवीं पर जुलूस निकाला गया। ताजिया लेकर निकले अकीदतमंदों ने करतब भी दिखाए। मातम करते हुए लोगों ने मुंह से आग का गोला...
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीFri, 21 Sep 2018 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर कोतवाली के सेलरहा पश्चिम गांव में मोहर्रम के दसवीं पर जुलूस निकाला गया। ताजिया लेकर निकले अकीदतमंदों ने करतब भी दिखाए। मातम करते हुए लोगों ने मुंह से आग का गोला निकाला। वहीं युवकों ने ट्यूबलाइट को सीने पर फोड़ा। इतना ही नहीं टयूबलाइट के टुकड़ों पर लोग लेटकर भी चले। युवकों का करतब देखकर लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली थीं। इसके बाद जुलूस कर्बला पहुंचा। जहां ताजिया को दफन किया गया।

तार हटाने का विरोध, सीओ ने समझाया

अलीपुरजीता। सैनी कोतवाली के दौलतपुर कछार गांव में गुरुवार रात मोहर्रम की नवमीं का जुलूस निकला था। ताजिए के रास्ते में बिजली के तार आड़े आ रहे थे। इस पर तार को हटवाकर फीडर की लाइट ही बंद करवा दी गई। शुक्रवार को लोगों ने इसका विरोध कर दिया। जानकारी होने पर एसपी के निर्देश पर सीओ फोर्स के साथ गांव पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।

गढ़ी में एसडीएम और सीओ रहे मौजूद

पश्चिमशरीरा। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव से मोहर्रम की दसवीं पर अकीदत के साथ ताजिया का जुलूस निकाला गया। कर्बला में ताजिया दफन हुई। इस दौरान अजादार मातम करते हुए कर्बला तक गए। गढ़ी गांव अतिसंवेदनशील गांव की श्रेणी में शामिल था। यहां एसडीएम मंझनपुर और सीओ की तैनाती पुलिस व पीएसी के साथ की गई थी। गढ़ी गांव में मिरदहन का पुरवा, अंधावा और निबिहां गांव की ताजियों का मिलान हुआ। इसके बाद ताजियों को कर्बला ले जाकर दफन किया गया। इसी तरह गोराजू और जाफरपुर महांवा गांव में भी दसवीं का जुलूस निकाला गया।

भरवारी में निकाला गया जुलूस

भरवारी। नगर पालिका भरवारी में नया इमामबाड़ा पुराने नाम वाला से ताजिया का जुलूस निकाला गया। ताजिया अपनी कदीमी रास्तों से होते हुए पुरानी बाजार गौरा रोड में अनिल कोटेदार के घर के सामने पहुंचा। यहां ताजिया को रखा गया। इसके बाद ताजिया अपनी कदीमी रास्तों से होते हुए कर्बला पहुंचा, जहां उसे दफन किया गया। ताजिया रोही, दरवेशपुर, मुरादपुर, जलालपुर आदि गांवों से भरवारी नगर पालिका में शामिल हुई थीं। इस मौके पर आफताब अहमद, हाजी महमूद, अबरार अहमद, वहीद अहमद, महबूब आलम उर्फ सज्जू, मोहम्मद असद मुस्ताक, गुलाम हुसैन, मोहम्मद अकरम, गंगा प्रसाद काले, कैलाश केसरवानी, जगदीश शिवहरे आदि रहे।

पिंडरा में निकाला गया ताजिया

करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में शुक्रवार को इमामबाड़ा से ताजिया करीब दो बजे उठाया गया। ताजिया का जुलूस लेकर अकीदतगंज कर्बला पहुंचे, जहां दफन किया गया। नौहाख्वानी पर लोगों ने मातम भी किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें