Municipality of Bharwari Takes Action Against Encroachments Ahead of Mahakumbh 2025 हाईवे स्थित होटलों के बाहर का हटवाया गया अतिक्रमण, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMunicipality of Bharwari Takes Action Against Encroachments Ahead of Mahakumbh 2025

हाईवे स्थित होटलों के बाहर का हटवाया गया अतिक्रमण

Kausambi News - महाकुम्भ 2025 शुरू होने से पहले नगर पालिका भरवारी ने हाईवे किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है। सोमवार को सकाढ़ा, धन्नी और रोही बाइपास के गांवों में कार्रवाई की गई। होटल संचालकों को चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 30 Dec 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे स्थित होटलों के बाहर का हटवाया गया अतिक्रमण

महाकुम्भ 2025 शुरू होने से पहले ही नगर पालिका भरवारी प्रशासन ने हाईवे किनारे किए गए अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को नगर क्षेत्र के सकाढ़ा, धन्नी, रोही बाइपास के गांवों के सामने कार्रवाई कार्रवाई की गई। साथ ही कर्मचारियों ने हिदायत दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर विधिक कार्रवाई के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। नगर पालिका भरवारी क्षेत्र में आने वाले जीटी रोड पर होटल संचालकों ने हाईवे किनारे तक बोर्ड, तिरपाल व बांस बल्ली लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं के वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो सकती है। इसे देखते हुए सोमवार को ईओ भरवारी रामसिंह, लेखा लिपिक बब्लू गौतम व नगर पालिका भरवारी के सफाई कर्मचारियों की टीम ने हाईवे पर पहुंची। सकाढ़ा, धन्नी, रोही बाइपास गांवों के आसपास स्थित होटलों के अलावा निजी रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। होटल संचालकों व अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी गई कि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई के साथ जुर्माने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।। पालिका प्रशासन की कार्रवाई से हाईवे किनारे अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।