Modern Cinema Halls to Replace Closed and Loss-Making Theaters in District सिनेमाहाल की आंतरिक संरचना में होगा बदलाव, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsModern Cinema Halls to Replace Closed and Loss-Making Theaters in District

सिनेमाहाल की आंतरिक संरचना में होगा बदलाव

Kausambi News - प्रदेश सरकार बंद पड़े अथवा घाटे में चल रहे सिनेमाहाल को तोड़कर नए आधुनिक सुविधाओं से युक्त लघु क्षमता के सिनेमाहाल बनाने जा रही है। इसमें एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के लिए न्यूनतम 75 आसन क्षमता का निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 24 Dec 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on
सिनेमाहाल की आंतरिक संरचना में होगा बदलाव

प्रदेश सरकार की ओर से जिले में बंद पड़े अथवा घाटे में चल रहे सिनेमाहाल को पूर्ण रूप से तोड़कर उसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त लघु क्षमता के सिनेमाहाल का निर्माण कराया जाएगा। इसे लेकर असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर/प्रभारी पूर्व मनोरंजन कर अधिकारी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से जिले में बंद पड़े अथवा घाटे मे चल रहे सिनेमाहाल को पूर्ण रूप से तोड़कर उसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त लघु क्षमता के सिनेमाहाल व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के निर्माण में सहयोग किया जा रहा है। इसमें न्यूनतम 75 आसन क्षमता के एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के निर्माण, जिन जनपदों में एक भी मल्टीप्लेक्स निर्मित अथवा संचालित नहीं हैं, वहां मल्टीप्लेक्स खुलवाने व उसके उच्चीकरण के लिए समेकित प्रोत्साहन योजना जारी की गई है। उन्होंने जनपद के समस्त बंद सिनेमाहाल स्वामी, लाइसेंसी, प्रबंधक संचालक या अन्य इच्छुक व्याक्ति, फर्म, कंपनी को सूचित किया कि इस शासनादेश का लाभ उठाए एवं अन्य सहयोग व सहायता के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त राज्य कर (पूर्व मनोरंजन कर) अधिकारी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।