ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीमनरेगा : कार्य कराए बिना कर दिया लाखों का भुगतान

मनरेगा : कार्य कराए बिना कर दिया लाखों का भुगतान

विकास खंड नेवादा के नूरपुर हाजीपुर गांव में ग्रामीणों ने रोजगार सेवक पर मनरेगा कार्य कराए बगैर फर्जी ढंग से भुगतान निकालने का आरोप लगाया है। बीडीओ...

मनरेगा : कार्य कराए बिना कर दिया लाखों का भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSat, 24 Jul 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

चायल। विकास खंड नेवादा के नूरपुर हाजीपुर गांव में ग्रामीणों ने रोजगार सेवक पर मनरेगा कार्य कराए बगैर फर्जी ढंग से भुगतान निकालने का आरोप लगाया है। बीडीओ से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर लोगों ने मुख्यमंत्री समेत डीएम से शिकायत की है।

नूरपुर हाजीपुर गांव के विजय कुमार, शिवकुमार, सविता देवी, प्रदीप कुमार, शंकर सिंह, गुड्डी देवी, शीला देवी और पिंटू आदि ने बताया कि गांव में राजकुमार पुत्र हरिशचंद दिवाकर के खेत से पक्की सड़क तक संपर्क मार्ग है। इस मार्ग पर पिछले एक साल से कोई भी कार्य नहीं कराया गया। आरोप है कि रोजगार सेवक ने 4 जून से 17 जून 2021 तक मनरेगा के तहत कार्य दिखाकर मस्टर रोल संख्या 2649 और 2650 के तहत लाखों रुपये का भुगतान करा लिया है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत बीडीओ से की थी। कोई कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार को लोगों ने मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें