ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीउपभोक्ता से विद्युत कनेक्शन के लिए अफसरों ने मांगी घूस तो चायल विधायक ने किया हंगामा

उपभोक्ता से विद्युत कनेक्शन के लिए अफसरों ने मांगी घूस तो चायल विधायक ने किया हंगामा

कौशांबी के उपभोक्ता से नए विद्युत कनेक्शन के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत पर चायल विधायक नाराज हो गए। उन्होंने डीएम से मिलकर विद्युत एक्सईएन एवं लिपिक के खिलाफ इसकी शिकायत की। हालांकि...

उपभोक्ता से विद्युत कनेक्शन के लिए अफसरों ने मांगी घूस तो चायल विधायक ने किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSat, 25 Nov 2017 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कौशांबी के उपभोक्ता से नए विद्युत कनेक्शन के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत पर चायल विधायक नाराज हो गए। उन्होंने डीएम से मिलकर विद्युत एक्सईएन एवं लिपिक के खिलाफ इसकी शिकायत की। हालांकि विधायक के हस्तक्षेप के बाद विभाग ने आननफानन में उपभोक्ता का कनेक्शन कर दिया। उधर, डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम को जांच सौंपकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मूरतगंज ब्लॉक के हुसेनमई निवासी शिवलाल ने वर्ष 2000 में सबमर्सिबल के लिए बोरिंग कराई थी। इसके बाद उसने कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग में आवेदन कर दिया। उसे बोरिंग प्रमाण पत्र भी मिल गया था, लेकिन शिवलाल को नया कनेक्शन नहीं मिला था। इसके लिए वह विभाग का अक्सर चक्कर लगाता था। आरोप है कि कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग का एक चर्चित लिपिक 20 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। शिवलाल ने आरोप लगाया कि एक्सईएन के इशारे पर लेनदेन का खेल हो रहा था। पीड़ित ने चायल विधायक संजय गुप्ता से मामले की शिकायत की। उन्होंने अधीक्षण अभियंता तारिक को मामले से अवगत कराया। उनके निर्देश पर एसडीओ एवं जेई ने अपनी रिपोर्ट लगा दी, लेकिन एक्सईएन की तरफ से कोई पहल नहीं हुई। नाराज विधायक शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा से मिलकर शिकायत की। डीएम ने एसई और आरोपित लिपिक को तलब कर मामले की जानकारी चाही तो लिपिक मामले में गोलमोल बातें करने लगा। डीएम ने उसे फटकार लगाते हुए फौरन विद्युत कनेक्शन करने का निर्देश दिया। उधर, डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्सईएन एवं लिपिक के खिलाफ जांच करने का निर्देश एडीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव को दी। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें