एटीएम कार्ड बदलकर शातिरों ने खाते से उड़ाए 17 हजार रुपए
नगर पंचायत अजुहा जीटी रोड स्थित एक एटीएम में रुपया निकालने गए उपभोक्ता का एटीएम कार्ड शातिरों ने बदल...

नगर पंचायत अजुहा जीटी रोड स्थित एक एटीएम में रुपया निकालने गए उपभोक्ता का एटीएम कार्ड शातिरों ने बदल लिया। इसके बाद उसके खाते से 17 हजार रुपए उड़ा दिए। मोबाइल में रुपया निकलने का मैसेज आया तो वह दंग रह गया। मामले की शिकायत पीड़ित ने अजुहा चौकी पुलिस से कर दिया है।
अजुहा वार्ड आठ निवासी रिंकू सिंह पुत्र पुत्र फूल सिंह रविवार को एटीएम से पैसा निकालने जीटी रोड गया था। बताते हैं कि एटीएम में पैसा निकालने की कोशिश कर रहा था कि इसी बीच दो लड़के पहुंचे। इस दौरान दोनो ने पीड़ित को झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। रुपया नहीं निकलने पर पीड़ित घर की ओर जा रहा था कि उसके मोबाइल में खाते से 17 हजार रुपए निकल जाने का मैसेज आया। इस वह हैरान-परेशान होकर पुन: एटीएम पहुंचा। देखा कि दोनो युवक मौके से गायब हैं। मामले की तहरीर पीड़ित ने पुलिस को दे दिया है।
