शादी का झांसा देकर युवती से किया दुराचार
सरायअकिल इलाके की एक युवती को शादी का झांसा देकर पड़ोसी युवक ने दुराचार किया। युवती ने शादी की जिद की तो उसे जान से मारने की धमकी...

मंझनपुर। निज संवाददाता
सरायअकिल इलाके की एक युवती को शादी का झांसा देकर पड़ोसी युवक ने दुराचार किया। युवती ने शादी की जिद की तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बताई। दोनों परिवार के बीच पंचायत भी हुई। इसके बाद भी युवक शादी करने को राजी नहीं हुआ। सोमवार को पीड़िता ने शिकायत पुलिस से की। पीड़िता से तहरीर लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि सालभर पहले गांव के ही एक युवक का उसके घर आना-जाना हो गया। इसी दौरान युवक ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा और प्रेमजाल में फंसा लिया। युवती को शादी का झांसा देकर युवक उससे शारीरिक संबंध बनाने लगा। सालभर बीतने के बाद युवती ने शादी की जिद की तो आरोपित युवक पहले तो आना-कानी करने लगा। इसके बाद शादी से इंकार कर दिया। पड़ोसी युवक की दगाबाजी से आहत युवती ने आपबीती परिजनों को बताई। इस पर युवती के घरवालों ने युवक के परिजनों के सामने मामले को रखा। दोनों परिवार के बीच पंचायत भी हुई। इसके बाद भी युवक व उसके घरवाले शादी करने के लिए राजी नहीं हुए। सोमवार को मां के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने शिकायत पुलिस से की। पीड़िता से तहरीर लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
