Minister Dinesh Pratap Singh Distributes Free Cylinder Refill Subsidy Checks in Manjhanpur यूपी सरकार के आठ साल बेमिसाल : दिनेश प्रताप, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMinister Dinesh Pratap Singh Distributes Free Cylinder Refill Subsidy Checks in Manjhanpur

यूपी सरकार के आठ साल बेमिसाल : दिनेश प्रताप

Kausambi News - मंझनपुर में प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने होली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत 10 लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर रीफिल की सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक दिया। उन्होंने बताया कि सरकार इस योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 12 March 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
यूपी सरकार के आठ साल बेमिसाल : दिनेश प्रताप

मंझनपुर, संवाददाता। प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बुधवार को जिले के भ्रमण पर आए। कलक्ट्रेट के उदयन सभागार में उनकी मौजूदगी में सीएम योगी के नि:शुल्क सिलेंडर रीफिल की सब्सिडी के चेक वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ।

उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने 10 लाभार्थियों को सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक दिया। इनमें शीलू देवी, रिंकी, नत्थी देवी, सुषमा देवी, पूजा देवी, रन्नू देवी, साधना, रीता देवी, रेखा देवी रहीं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से होली के अवसर पर उज्ज्वला लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर रीफिल सब्सिडी प्रदान की गई है। जिले में 182561 उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारक हैं। जिनके सापेक्ष दीपावली में माह अक्तूबर से दिसम्बर 2024 तक 79105 लाभार्थियों को एवं होली में जनवरी 2025 से मार्च 2025 में अभी तक 52119 लाभार्थियों को सब्सिडी वितरित की जा चुकी है। मार्च के अंत तक यह संख्या लगभग 80 हजार हो जाएगी। कहा कि सरकार आपके साथ हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है। मातृशक्तियों को सरकार की सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, जिसमें से एक उज्ज्वला योजना भी है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग खुशी-खुशी होली मनाइए, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर खुशी जताते हुए उनकी आठ साल बेमिसाल रहे। सरकार बिना भेदभाव के सेवा में लगी हुई हैं। डबल इंजन की सरकार जनता को जनार्दन (भगवान) मानकर सेवा कर रहीं हैं, जिससे उसको उसका प्रतिफल भी मिल रहा हैं। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा, कविता पासी, पूर्व विधायक शीतला प्रसाद, लाल बहादुर, संजय गुप्ता, डीएम मधुसुदन हुल्गी, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।