Mind Plus Education Team Brings Warmth to Elderly at Osa Old Age Home नन्हें मुन्ने बच्चों को पाकर खिल उठे वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरे, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMind Plus Education Team Brings Warmth to Elderly at Osa Old Age Home

नन्हें मुन्ने बच्चों को पाकर खिल उठे वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरे

Kausambi News - माइंड प्लस एजुकेशन सिराथू के बच्चे और शिक्षकों की टीम ने ओसा स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के लिए कम्बल और मोजे वितरित किए। बच्चों की ठिठोली ने वृद्धजनों को उनके पोते-पोतियों की याद दिलाई, जिससे वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 30 Dec 2024 11:46 PM
share Share
Follow Us on
नन्हें मुन्ने बच्चों को पाकर खिल उठे वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरे

माइंड प्लस एजुकेशन सिराथू के बच्चे व शिक्षकों की टीम सोमवार को ओसा स्थित वृद्धाश्रम पहुंची। इस दौरान बच्चों को अपने बीच पाकर व उनकी ठिठोली सुनकर वृद्धजनों को अपने पोते-पोतियों की याद आ गई। बच्चों के हाथों ठंड से बचाव के लिए मोजा व कम्बल पाते हुए सभी वृद्धजन भावुक हो उठे। सोमवार को माइंड प्लस एजुकेशन सिराथू के बच्चे टीचर दीक्षा सेट्टी व स्टाप के साथ ओसा स्थित वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल व मोजे का वितरण करने पहुंचे। रंग-बिरंगे कपड़ों में बुजुर्गों ने बच्चों को देखा और उनकी ठिठोली व अन्य हरकतों पर उनकी नजर पड़ी तो वह भावुक नजर आये। उन्हें अपने पोते व पोतियों की याद आ गई और कुछ पल के लिए उनका गला रूंध गया। संस्थान के बच्चे भी वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के बीच रहकर उन्हें अपने दादा-दादी होने का एहसास दिलाते हुए कंबल व मोजा वितरित किया। इस दौरान वृद्धाश्रम के प्रबंधक आलोक राय समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।