ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीकुपोषित मासूमों की सेहत संवारेगा छुट्टा गोवंशों का दूध

कुपोषित मासूमों की सेहत संवारेगा छुट्टा गोवंशों का दूध

मंझनपुर। दोआबा के कुपोषित मासूमों की सेहत अब छुट्टा गोवंशों के दूध से संवारी जाएगी। कुपोषित परिवारों को गांशालाओं में संरक्षित दुधारू गाय दी...

कुपोषित मासूमों की सेहत संवारेगा छुट्टा गोवंशों का दूध
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSun, 27 Nov 2022 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मंझनपुर। दोआबा के कुपोषित मासूमों की सेहत अब छुट्टा गोवंशों के दूध से संवारी जाएगी। कुपोषित परिवारों को गांशालाओं में संरक्षित दुधारू गाय दी जाएंगी। शासन के निर्देश पर यह व्यवस्था जिले में लागू कर दी गई है। उम्मीद है कि इसके बाद कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में काफी सुधार आएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता ने बताया कि कुपोषित बच्चों के परिवार को गोशालाओं में संरक्षित ऐसी गाय दी जाएगी, जो दूध देती है। गाय का दूध कुपोषण से जंग लड़ने में काफी मददगार साबित होता है। डीपीओ ने इस बाबत सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दे दिए हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें