अजुहा। हिन्दुस्तान संवाद
सैनी कोतवाली के भैरव बाबा मंदिर के सामने गुरुवार को एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई थी। हादसे में तीनों की मौत हो गई थी, लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी। शुक्रवार को महिला की पहचान नौढ़िया की मीना देवी के रूप में की गई। मीना ने घरेलू कलह से आजिज आकर आत्मघाती कदम उठाया था। जिसमें उसकी दो मासूम बेटियों की भी मौत हो गई।
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौंरई बुजुर्ग के मजरा नौढ़िया गांव की मीना देवी (27) पत्नी लवकुश कुमार घरेलू कलह से आजिज थी। लोगों का कहना है कि बात-बात पर मीना को ताना मारा जाता था। इससे वह नाराज होकर घर से निकल गई थी। गुरुवार को उसने भैरव बाबा मंदिर के समीप अपनी बड़ी बेटी अंजली (05) और दस माह की बेटी को साथ लेकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। हादसे के बाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने शवों की पहचान कराने की कोशिश की थी, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने महिला व बच्चियों की फोटो वायरल की थी। इसके बाद देररात नौढ़िया गांव के लोग थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। शव की शिनाख्त भी की गई। इसके बाद पुलिस को पता चला कि घरेलू कलह की वजह से मीना ने बच्चियों को साथ लेकर आत्महत्या की थी।