बीआरसी सरसावां में मेडिकल असेसमेंट कैम्प का हुआ आयोजन
Kausambi News - मंझनपुर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को बीआरसी सरसवां में दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी करने के लिए मेडिकल असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। 50 से अधिक बच्चों में से 22 को दिव्यांगता प्रमाणपत्र...

मंझनपुर, संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समेकित शिक्षा के तत्वाधान में बुधवार को बीआरसी सरसवां में दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी करने के लिए मेडिकल असेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में आए पचास से अधिक बच्चों में 22 को दिव्यांगता का प्रमाणपत्र जारी किया गया। बीएसए डॉ. कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा के कुशल निर्देशन में बीईओ सरसवां राजीव प्रताप सिंह तथा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अवधेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बुधवार को मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड में डॉ. गौरव मेहंदी दत्ता ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉ. हेमंत यादव नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. पंकज कोटार्य साइकोलॉजिस्ट, डॉ. ज्ञानेंद्रधर द्विवेदी नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. संकल्प शुक्ल ऑडियोलॉजिस्ट, डॉ. विवेक कुमार ऑप्टोमेट्रिस्ट ने उपस्थित होकर बच्चों का दिव्यांगता परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया।
कैंप में तीन मूक बधिर, 11 दृष्टिबाधित, 20 मानसिक मंदित, और 18 अस्थि दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इनके सापेक्ष कुल 22 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। कैंप में बीआरसी सरसावां के स्पेशल एजुकेटर शारदा कुमार सिंह, अनिल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, राजीव कुमार तिवारी, पुष्पेंद्र कुमार द्विवेदी, पंकज साहू वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




