
पेड़ गिरने से दो मकान क्षतिग्रस्त, किशोरी समेत तीन घायल
संक्षेप: Kausambi News - सिराथू के अंतू का पूरा में सड़क चौड़ीकरण के दौरान जेसीबी द्वारा गिराए गए महुए के बड़े पेड़ से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में एक बालिका समेत तीन लोग घायल हुए। घटना से सैनी-लखनऊ मार्ग पर एक घंटे...
सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा धाम क्षेत्र के अंतू का पूरा में बुधवार की सुबह जेसीबी से गिराए जाने के दौरान महुए का एक बड़ा पेड़ दो मकानों के ऊपर गिर गया। इससे सगे भाइयों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बालिका समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना से सैनी-लखनऊ मार्ग पर करीब घंटे भर जाम लगा रहा। गृहस्वामी ने सड़क चौड़ीकरण में लगे ठेकेदार व जेसीबी चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। सैनी से लेहदरी जाने वाले मार्ग का इन दिनों चौड़ीकरण कराया जा रहा है। आरोप है कि बुधवार की सुबह ठेकेदार बिना सेफ्टी के अंतू का पूरा में जेसीबी लगवाकर सड़क किनारे खड़ा विशाल महुए का पेड़ गिरवा रहा था।

अचानक पेड़ भरभराकर वीरेंद्र गौतम व उनके भाई नरेश गौतम के मकान के ऊपर गिर गया। इससे दोनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वीरेंद्र की छह वर्षीय बेटी दीपांजलि समेत दो अन्य राहगीर डालों की चपेट में आकर घायल हो गए। वीरेंद्र के घर के बाहर खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ वहां बंधी दो बकरियां भी दब गईं। मौके पर रहे लोगों ने चीख-पुकार के बीच भागकर किसी तरह जान बचाई। सड़क पर भी पेड़ गिरा था, इससे सैनी-लखनऊ मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। करीब घंटे भर बाद पुलिस ने पेड़ किनारे कराकर मार्ग बहाल कराया। कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह का कहना है कि ठेकेदार व जेसीबी चालक के खिलाफ तहरीर मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




