सैनी कोतवाली के डलसईया गांव में ब्याही युवती को पति ने पीटकर घर से निकाल दिया। युवक मायके से एक लाख रुपये लाने की जिद कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर पिटाई करते हुए भगा दिया। पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपित पति के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया।
डलसइया गांव की रीना देवी पत्नी रमेश कुमार ने बताया कि शादी में मिले दहेज से उसका पति संतुष्ट नहीं था। शादी के बाद से पति मायके से एक लाख रुपये नकदी लाने की जिद कर प्रताड़ित करने लगा। सप्ताह भर पहले आरोपित पति ने पिटाई करते हुए घर से निकाल दिया। विवाहिता ने घटना की जानकारी मायके वालों को दी। दोनों परिवार के बीच बिरादरी की पंचायत भी हुई। इसके बाद भी युवक बिना मांग पूरी हुए साथ रखने के लिए राजी नहीं हुआ। बुधवार को थाने पहुंची पीड़िता ने घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपित पति रमेश के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया।