Mahatma Gandhi NREGA Workers in Sirathu Block Await Over 1 Crore Payment मनरेगा के कार्यों पर लगा ब्रेक, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMahatma Gandhi NREGA Workers in Sirathu Block Await Over 1 Crore Payment

मनरेगा के कार्यों पर लगा ब्रेक

Kausambi News - सिराथू ब्लाक में एक महीने से मनरेगा काम करने वाले 10,000 मजदूरों को 1 करोड़ 1 लाख रुपये का भुगतान नहीं हुआ है। मजदूरी न मिलने के कारण श्रमिकों ने काम बंद कर दिया है, जिससे विकास खंड में मनरेगा कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 30 Dec 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on
मनरेगा के कार्यों पर लगा ब्रेक

सिराथू ब्लाक क्षेत्र की ग्रामसभाओं में एक माह पहले मनरेगा में काम करने वाले दस हजार जॉबकार्ड धारक मजदूरों की दिहाड़ी का एक करोड़ एक लाख रुपया भुगतान नहीं हो सका है। काम के बाद भी दाम नहीं मिलने पर मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया है। इससे ग्रामसभाओं में कराये जा रहे मनरेगा के कार्यों पर ब्रेक लग गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास खंड सिराथू की 79 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कच्चे कार्य कराने के लिए दो लाख 92 हजार 932 मानव दिवस का लक्ष्य मिला है। इसके साक्षेप अब तक दो लाख 52 हजार 851 मानव दिवस सृजित हो चुका है। हालांकि 14 फीसदी काम के लिए 31 मार्च तक का समय बाकी है। ब्लॉक में 29 हजार जॉबकार्ड धारक है। आंकड़ों पर जायें तो नवम्बर माह में नारा, कैंमा, जियापुर खनवारी, तेरहरा, शमसाबाद, मलाकसद्दी, मलाकपिजरी, बारातफरीक, रूपनारायनपुर गोरियों, गोविंदपुर गोरियों, जलालपुर टेगाई, शाखा, थोन उदिहिन खुर्द, गंभीरा पूरब आदि ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से तालाब की खुदाई, मेडबंदी, खेत समतलीकरण सहित प्रधानमंत्री आवासे निर्माण में दस हजार श्रमिकों ने काम किया था। इन श्रमिकों का एक करोड़ एक लाख रुपये बतौर दिहाड़ी अभी तक खाते में नहीं पहुंची है। मजदूरी न मिलने पर श्रमिकों ने अब हाथ खड़े कर लिये है। इससे क्षेत्र में मनरेगा का काम ठप हो गया है। एक महीने पहले काम करने के बाद अब तक पैसा खाते में नहीं पहुंचा है। इससे मजदूरों के परिवार में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में अब मनरेगा मजदूर निजी निर्माण कार्यों में लगकर रोजी-रोटी कमाने को मजबूर हैं।

मजदूरों का पिछले एक महीने का भुगतान नहीं आया है। यह स्थिति पूरे उत्तर प्रदेश की है न कि केवल सिराथू की। शासन स्तर से मजदूरी का भुगतान नियमानुसार व निर्धारित समय में किया जाएगा।

भावेश कुमार शुक्ल, बीडीओ सिराथू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।