Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMaharashtra Sardar Sena Meeting Highlights Concerns Over Rising Violence Against Minorities in Uttar Pradesh

प्रदेश में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर साजिश के तहत हमलों की बाढ़: अविनाश

Kausambi News - चायल तहसील के गुंगवा का बाग स्थित रामनाथ सिंह महाविद्यालय में महाराष्ट्र सरदार सेना की समीक्षा बैठक हुई। मुख्य अतिथि अविनाश काकड़े ने प्रदेश में पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर चिंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 12 Oct 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
प्रदेश में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर साजिश के तहत हमलों की बाढ़: अविनाश

चायल तहसील के गुंगवा का बाग स्थित रामनाथ सिंह महाविद्यालय में शनिवार को महाराष्ट्र सरदार सेना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि व सरदार सेना के संरक्षक अविनाश काकड़े ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों पर साजिश के तहत हमलों की बाढ़ सी आ गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। आएदिन बलात्कार, लूट, हत्या और छिनैती जैसे मामले चरम पर है। प्रदेश में जनता भयभीत है। सरदार सेना के बुंदेलखंड प्रभारी रमेश पटेल ने योगी सरकार को हर मोर्चे पे विफल बताया। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल सम्मान यात्रा 22 अक्तूबर से शुरू होगा।

जिसकी यात्रा 20 जिलों में होगी। मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज प्रीतम पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता बुंदेलखंड प्रभारी रमेश पटेल ने किया। इस अवसर पर अनिरुद्ध सिंह पटेल, बुद्धिसागर सिंह पटेल, सोम सिंह पटेल, डा. एसके पटेल, मैकू लाल पटेल और मदन लाल पटेल मौजूद रहे।