ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीजोखिम में जान: जर्जर भवनों में पढ़ रहे नौनिहाल

जोखिम में जान: जर्जर भवनों में पढ़ रहे नौनिहाल

सिराथू ब्लॉक के 17 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, इन स्कूलों के भवन तीन साल पहले ही निष्प्रयोज्य...

सिराथू ब्लॉक के 17 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, इन स्कूलों के भवन तीन साल पहले ही निष्प्रयोज्य...
1/ 3सिराथू ब्लॉक के 17 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, इन स्कूलों के भवन तीन साल पहले ही निष्प्रयोज्य...
सिराथू ब्लॉक के 17 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, इन स्कूलों के भवन तीन साल पहले ही निष्प्रयोज्य...
2/ 3सिराथू ब्लॉक के 17 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, इन स्कूलों के भवन तीन साल पहले ही निष्प्रयोज्य...
सिराथू ब्लॉक के 17 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, इन स्कूलों के भवन तीन साल पहले ही निष्प्रयोज्य...
3/ 3सिराथू ब्लॉक के 17 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, इन स्कूलों के भवन तीन साल पहले ही निष्प्रयोज्य...
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीTue, 19 Oct 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

सिराथू ब्लॉक के 17 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, इन स्कूलों के भवन तीन साल पहले ही निष्प्रयोज्य घोषित किए जा चुके हैं। इसके बाद भी इन्हीं भवनों में शिक्षण कार्य किया जा रहा है। कभी बिल्डिंग ढह गई तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग को नहीं है। अफसर सबकुछ जानकर भी अंजान बने बैठे हुए हैं।

सिराथू विकास खंड क्षेत्र के भगौतापुर, नौढ़िया करेटी, शाखा, रघुनाथपुर, झंडापुर, रमसहायपुर, सिराथू द्वितीय, कसिया प्रथम, इचौली द्वितीय, कोर्रों प्रथम, हौली पर और बम्हरौली गांव के प्राइमरी और फाजिलपुर गोपालपुर, अनेठा, बम्हरौली, फतेहपुर बेला तथा मलाक पिंजरी गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का भवन लगभग तीन साल पहले निष्प्रयोज्य घोषित किया जा चुका है। तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह पटेल ने इस बाबत चिट्ठी भी जारी की थी। भवनों को निष्प्रयोज्य घोषित करने के बाद दूसरे भवनों का इंतजाम नहीं किया गया। परिणाम है कि शिक्षण कार्य जर्जर भवनों में हो रहा है। इन भवनों की हालत ऐसी है कि कब ढह जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसे लेकर शिक्षकों के साथ अभिभावक भी चिंतित रहते हैं। शिक्षक नए भवन के लिए पत्राचार कर रहे हैं। उधर, बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर हैं कि समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

निष्प्रयोज्य भवनों का कराया जा रहा रंगरोगन

बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने लापरवाही की हद कर दी है। सिराथू के जिन 17 स्कूलों का भवन निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया है, उनका हर साल रंगरोगन कराया जा रहा है। अफसर कह रहे हैं कि भवनों की मरम्मत करा दी गई है। मम्मत कराने की स्थिति में भवन थे तो फिर उन्हें निष्प्रयोज्य क्यों घोषित किया गया ? इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है।

पांच स्कूलों के भवनों का होगा ध्वस्त

सिराथू ब्लॉक के मलाक पिंजरी, फाजिलपुर गोपालपुर, फतेहपुर बेला, रामपुर धमावां व भगौतापुर गांव स्थित स्कूलों के भवनों का जल्द ही ध्वस्तीकरण होगा। बीएसए प्रकाश सिंह ने इसका आदेश जारी कर दिया है। ध्वस्त होने के बाद नए भवनों का निर्माण कराया जाएगा। बाकी स्कूलों के भवनों को लेकर अफसर गोलमोल जवाब दे रहे हैं।

इनका कहना है :

पांच स्कूलों के भवनों को ध्वस्त कराया जाएगा। इसका आदेश हो चुका है। बाकी स्कूलों के भवनों की मरम्मत करा दी गई है। अब किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।

- राजेश गुप्ता, एबीएसए, सिराथू

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें