Lawyer s Niece Abducted Search for Missing 17-Year-Old in Karari अधिवक्ता की भतीजी को प्रेम जाल में फंसाकर किया अगवा , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsLawyer s Niece Abducted Search for Missing 17-Year-Old in Karari

अधिवक्ता की भतीजी को प्रेम जाल में फंसाकर किया अगवा

Kausambi News - करारी थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता की 17 वर्षीय भतीजी संदिग्ध हाल में लापता हो गई। 6 अक्टूबर को न्यायिक कार्य के दौरान उन्हें सूचना मिली कि भतीजी को पड़ोसी गांव के युवक ने अगवा कर लिया है। करारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 8 Oct 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता की भतीजी को प्रेम जाल में फंसाकर किया अगवा

करारी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति पेशे से अधिवक्ता हैं। वह जिला कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि छह अक्तूबर को वह कचहरी में न्यायिक कार्य निपटा रहे थे। तभी घर से भाभी ने फोन कर बताया कि 17 वर्षीय भतीजी संदिग्ध हाल में लापता हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित अधिवक्ता कचहरी का काम छोड़कर आनन-फानन घर पहुंचे और खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि पड़ोसी गांव सचवारा का युवक बहला-फुसलाकर उनकी भतीजी को अगवा कर ले गया है। करारी इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया का कहना है कि अधिवक्ता की तहरीर पर अपहरण की धारा में मुकदमा कायम कर लिया गया है।

किशोरी के साथ आरोपी युवक की भी तलाश कराई जा रही है। बरामदगी के बाद किशोरी का बयान दर्ज किया जाएगा। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।