दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा , विरोध करने पर जान से मारने की धमकी
Kausambi News - संदीपन घाट थाने के पन्नोई गांव के निवासी मिश्रीलाल ने बताया कि उसकी आठ बिस्वा जमीन पर दो परिवार कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जानवर बांधने और गोबर फेंकने का काम शुरू कर दिया है। विरोध करने दबंगों ने उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

संदीपन घाट थाने के पन्नोई गांव निवासी मिश्रीलाल ने बताया कि उसकी गांव में लगभग आठ बिस्वा जमीन है। आरोप है कि चौकीदार के शह पर दो परिवार के लोग उसकी खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। वह सभी उसकी जमीन पर अपने अपने जानवरों को बांधते हैं। गड्ढे खोदकर उसमें गोबर और कूड़ा आदि फेंकने लगे हैं। उसने मौके पर जाकर ऐसा करने का विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। लोगों ने बीच बचाव कर माहौल शांत कराया। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है।
उपजिलाधिकारी आकाश सिंह ने जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




