Land Dispute Escalates Four Beaten by Neighbors in Violent Attack दबंगों ने दंपती समेत चार को पीटा, केस दर्ज , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsLand Dispute Escalates Four Beaten by Neighbors in Violent Attack

दबंगों ने दंपती समेत चार को पीटा, केस दर्ज

Kausambi News - भूमि विवाद के चलते पड़ोसी दबंगों ने दंपती समेत चार लोगों की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पइंसा थाना क्षेत्र के हकीपुर गांव में यह घटना हुई, जहाँ पीड़ित पक्ष ने पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 25 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on
दबंगों ने दंपती समेत चार को पीटा, केस दर्ज

भूमि विवाद में मंगलवार को पड़ोसी दबंगों ने दंपती समेत चार लोगों की पिटाई कर दी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पइंसा थाना क्षेत्र के हकीपुर (मोहम्मदपुर अनेठा) गांव की कुशमा देवी ने बताया कि पड़ोसियों से उसके परिवार की जमीन विवाद है। इसे लेकर मंगलवार की सुबह वह गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पति विजय सिंह, बेटे अमित कुमार व सुमित कुमार को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। इस संबंध में पइंसा इंस्पेक्टर रोशनलाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।