ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीस्वास्थ्य अधिकारी के घर से लाखों की चोरी

स्वास्थ्य अधिकारी के घर से लाखों की चोरी

पीएचसी मंझनपुर में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी का घर चोर सोमवार की रात खंगाल ले गए। नकदी समेत लाखों रुपये की गृहस्थी चोर उठा ले गए। सुबह घटना की...

स्वास्थ्य अधिकारी के घर से लाखों की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीTue, 30 Nov 2021 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएचसी मंझनपुर में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी का घर चोर सोमवार की रात खंगाल ले गए। नकदी समेत लाखों रुपये की गृहस्थी चोर उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड़ गए। स्वास्थ्य अधिकारी बीमार हैं और जिला अस्पताल में भर्ती हैं। वह जिला मुख्यालय में किराए के मकान में रहते हैं।

पीएचसी मंझनपुर में अजरेश पांडेय स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात हैं। वह जिला अस्पताल के समीप किराए के मकान में परिवार समेत रहते हैं। अजरेश पांडेय की तबीयत खराब है। वह जिला अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार की रात करीब 11 बजे अजरेश पांडेय की पत्नी खाना बनाकर जिला अस्पताल पहुंची। इसी दौरान चोर दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुसे और घर में रखा 50 हजार रुपये नकद, लाखों रुपये कीमत के सोने व चोदी के जेवर, एलईडी टीवी, लैपटाप के अलावा अन्य कीमती सामान उठा ले गए। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे स्वास्थ्य अधिकारी की पत्नी घर आई तो टूटा ताला देख उनके होश उड़ गए। जानकारी होने पर मोहल्ले के तमाम लोगों की भीड़ लग गई। सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है।

ज्वाइनिंग से पहले गायब हुए अभिलेख

स्वास्थ्य अधिकारी अरजेश पांडेय का लोक सेवा आयोग में चयन हुआ है। सात दिन बाद ज्वाइनिंग थी। इसकी वह तैयारी कर रहे थे। सारे अभिलेखों की एक अलग से फाइल बना रखी थी। इसके अलावा मूल अभिलेखों की फाइल अलग रखी थी। सोमवार को चोर नकदी व जेवर के साथ ही उनके शैक्षणिक अभिलेखों की फाइल भी उठा ले गए। इससे स्वास्थ्य अधिकारी परेशान हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें