ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीस्वजल धारा योजना का 24.75 लाख डकार गए जेई-ठेकेदार

स्वजल धारा योजना का 24.75 लाख डकार गए जेई-ठेकेदार

सरसवां ब्लॉक के रक्सौली गांव में स्वजल धारा योजना के तहत 11 मिनी टंकी के निर्माण के लिए अवमुक्त 24.75 लाख जेई और ठेकेदार ने मिलकर हजम कर लिया। पांच साल बाद भी निर्माण कार्य पूरा न होने पर विभाग ने...

स्वजल धारा योजना का 24.75 लाख डकार गए जेई-ठेकेदार
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीFri, 30 Jun 2017 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

सरसवां ब्लॉक के रक्सौली गांव में स्वजल धारा योजना के तहत 11 मिनी टंकी के निर्माण के लिए अवमुक्त 24.75 लाख जेई और ठेकेदार ने मिलकर हजम कर लिया। पांच साल बाद भी निर्माण कार्य पूरा न होने पर विभाग ने समिति अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया तो खलबली मच गई। अध्यक्ष ने दोनों के खिलाफ पश्चिमशरीरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रक्सौली गांव में स्वजल धारा योजना के तहत वर्ष 2012-13 में 11 मिनी टंकी निर्माण के लिए 24.75 लाख रुपये शासन की तरफ से अवमुक्त किए गए। शासन की ओर से समिति अध्यक्ष हसीना और कोषाध्यक्ष रामलाल के खाते में धनराशि ट्रांसफर कर दी गई। पैसा मिलने के बाद विभाग के जेई दिनेश चंद्र पांडेय ने चित्रकूट जनपद के राजापुर थानांर्गत परागो के महेंद्र कुमार शुक्ला को निर्माण कार्य का ठेका दिया। ठेकेदार ने 11 बोरिंग, 11 पंप, 11 मोटर, 11 पंप हाउस, 11 टैंक एवं 11 जनरेटर के लिए पहली किस्त के रूप में 12.35 लाख और द्वितीय किस्त के रूप में 12.40 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया। लेकिन कई साल बीतने के बाद भी ठेकेदार ने सिर्फ 11 बोरिंग, 11 पम्प, छह पंप हाउस, छह ओवरहेड टैंक ही बनवाया। इसके अलावा दो जनरेटर खरीदा। इसके बाद ठेकेदार गायब हो गया। कुछ दिन बाद योजना बंद हो गई तो मामला ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन डीडीओ को स्वजल धारा योजना की जांचकर रिपोर्ट सौंपने का कार्य मिला तो उन्होंने रक्सौली गांव की योजना की भी पड़ताल शुरू की। धन अवमुक्त होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा न होने पर नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने समिति अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के खिलाफ धन की रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया। कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने डीडीओ को सारी दास्तां सुनाई। इसके बाद 21 जून को पश्चिमशरीरा थाने में आरोपित जेई और ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस केस दर्ज करने के बाद प्रकरण की छानबीन में जुट गई। इनका कहना है:रक्सौली गांव में स्वजल धारा योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।-डीके दोहरे, जिला विकास अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें