
चरवा में ट्रेन से गिरकर मजदूर की मौत
संक्षेप: Kausambi News - चरवा थाना क्षेत्र में सैयद सरावां के पास ट्रेन से गिरकर मजदूर कुलदीप मंडल (25) की मौत हो गई। वह दिल्ली में मजदूरी करता था और अपने साथियों के साथ घर जा रहा था। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।...
चरवा थाना इलाके के सैयद सरावां के समीप ट्रेन से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। साथ रहे साथियों ने युवक की शिनाख्त की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। झारखंड के साहिबगंज अंतर्गत बड़ी गोदार निवासी कुलदीप मंडल (25) पुत्र अमित मंडल दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। मंगलवार को वह अपने साथी अभिमन्यु और नंदकिशोर के साथ ट्रेन से घर जा रहा था। मंगलवार आधी रात चरवा थाने के सैयद सरावां गांव के समीप गेट पर खड़ा कुलदीप अचानक ट्रेन से गिर गया।

इस पर अभिमन्यु और नंदकिशोर प्रयागराज स्टेशन पर उतर गए। लौटने पर उन्होंने बुधवार को थाने जाकर कुलदीप के शव की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लेकर चले गए। मृतक दो भाइयों में बड़ा था।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




