Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsKPS College Awareness Program on Cyber Crimes NCC Cadets Educated

अंजान नम्बरों से आने वाली वीडियो कॉल को करें अनदेखा

Kausambi News - केपीएस कॉलेज कशिया में एनसीसी कैडेट्स के लिए साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कैडेट्स को विभिन्न साइबर अपराधों जैसे बैंक धोखाधड़ी, व्हाट्सएप हैक, और न्यूड कॉल ब्लैकमेलिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 12 Oct 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
अंजान नम्बरों से आने वाली वीडियो कॉल को करें अनदेखा

केपीएस कॉलेज कशिया में रविवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स को साइबर क्राइम थाना के सीसीओ संदीप कुमार और रवि कुमार ने विभिन्न साइबर अपराधों, जैसे बैंक धोखाधड़ी, क्यूआर कोड स्कैन, व्हाट्सएप हैक, ओएलएक्स ठगी, केवाइसी फ्रॉड, हनी ट्रैपिंग, डुप्लीकेट एप, ऑनलाइन लोन स्कैम, केबीसी धोखाधड़ी व सोशल मीडिया फ्रॉड की विस्तृत जानकारी दी। कैडेट्स को गृह मंत्रालय की साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई गई। विशेष रूप से न्यूड कॉल ब्लैकमेलिंग के बढ़ते मामलों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें अपराधी फर्जी प्रोफाइल बनाकर वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल करते हैं।

सलाह दी गई कि अंजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल रिसीव न करें और कैमरे पर अंगूठा रखें। सीसीओ ने प्रलोभन में न आने और सतर्क रहने की अपील की, क्योंकि लालच के कारण लोग अपनी जमा पूंजी गंवा बैठते हैं। साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर सूचना देने को कहा गया। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला से कैडेट्स को साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक व सशक्त बनाने का प्रयास किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।