ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीकालाबाजारी में फंसी कोटेदार, केस दर्ज

कालाबाजारी में फंसी कोटेदार, केस दर्ज

तियरा जमालपुर की महिला कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने घटतौली और कालाबाजारी का आरोप लगाया था। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करते हुए पूर्ति निरीक्षक...

कालाबाजारी में फंसी कोटेदार, केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीMon, 17 Jan 2022 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

तियरा जमालपुर की महिला कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने घटतौली और कालाबाजारी का आरोप लगाया था। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करते हुए पूर्ति निरीक्षक ने आरोपित कोटेदार के खिलाफ करारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

सदर ब्लॉक के तियरा जमालपुर की सुशीला देवी उचित दर विक्रेता है। कोटेदार की ओर से राशन की कालाबाजारी व घटतौली करने की शिकायत ग्रामीणों ने अफसरों से की। जिला पूर्ति निरीक्षक ने सप्लाई इंस्पेक्टर को प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया। जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई। पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी। डीएसओ के निर्देश पर रविवार को पूर्ति निरीक्षण ने आरोपित कोटेदार सुशीला देवी के खिलाफ करारी थाने में घटतौली के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें