ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीयुवक को अगवा कर मांगी एक लाख फिरौती

युवक को अगवा कर मांगी एक लाख फिरौती

आगरा स्थित नमक फैक्ट्री में काम करने के लिए घर से निकले युवक को रास्ते में ही अगवा कर लिया...

युवक को अगवा कर मांगी एक लाख फिरौती
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीThu, 09 Jan 2020 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

आगरा स्थित नमक फैक्ट्री में काम करने के लिए घर से निकले युवक को रास्ते में ही अगवा कर लिया गया। युवक को बंधक बनाने के बाद अपहर्ताओं ने फोन कर पीड़ित परिवार से एक लाख की फिरौती मांगी। फिरौती की बात सुन पीड़ित परिवार के होश उड़ गए। खोजबीन के बाद बुधवार को पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। एसपी ने पिपरी इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।पिपरी थाना क्षेत्र के डीहा गांव का अनिल कुमार पुत्र राम सिंह महीने भर पहले घर से आगरा की एक नमक फैक्ट्री में काम करने के लिए निकला था। कुछ दिन बाद एक अनजान नंबर से फोन आया कि उसके बेटे अनिल को अगवा कर लिया गया है। रिहाई के लिए एक लाख रुपये देने होंगे। बेटे के अपहरण व एक लाख फिरौती की बात सुन पीड़ित पिता के साथ परिवार के लोग सन्न रह गए। अपहर्ताओं ने कहीं भी शिकायत पर बेटे को जान से मारने की भी धमकी दी। बेटे के अगवा होने की जानकारी होने के बाद परिजनों ने तलाश करने का प्रयास किया पर युवक का कहीं पता नहीं चला। हैरान परिजन बुधवार को मंझनपुर पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। एसपी अभिनंदन ने पिपरी इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें