Kharif Marketing Year 2025-26 Farmer Registration for Rice and Millet Purchase Begins क्रय केंद्रों पर धान बेचने को किसान कराएं पंजीकरण, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsKharif Marketing Year 2025-26 Farmer Registration for Rice and Millet Purchase Begins

क्रय केंद्रों पर धान बेचने को किसान कराएं पंजीकरण

Kausambi News - खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान और बाजरा के लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है। खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण ओटीपी आधारित होगा। बाजरा की खरीद 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक होगी, और धान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 16 Sep 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
क्रय केंद्रों पर धान बेचने को किसान कराएं पंजीकरण

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत खरीफ की प्रमुख फसल धान, बाजरा क्रय केंद्रों पर बेचने के लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है। यह जानकारी जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुशांधु शेखर चौबे ने दी। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से इस वर्ष धान खरीद का समर्थन मूल्य निर्धारित करते हुए किसानों का पंजीकरण कराने को वेबसाइट खोल दी गई है। खाद्य विभाग के पोर्टल अथवा मोबाइल एप पर अपना पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण ओटीपी आधारित है। इसके लिए किसानों को पंजीकरण प्रपत्र में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी। जिसे भरने पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होगी।

किसान के स्वयं क्रय केन्द्र पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में वह अपने पारिवारिक सदस्य को पंजीकरण प्रपत्र में नामिनी नामित कर सकते हैं। बताया कि जिले में बाजरा खरीद एक अक्तूबर से 31 दिसम्बर तक चलेगी। शासन द्वारा बाजरे का समर्थित मूल्य 2775 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया। विकास खण्ड मंझनपुर, कड़ा, सिराथू, कौशाम्बी व सरसवां में खाद्य विभाग द्वारा कुल एक-एक क्रय केन्द्र खोले गए हैं। इसी प्रकार धान की खरीद एक नवंबर से जिले के 40 क्रय केंद्रों पर शुरू होगी। धान का समर्थन मूल्य कॉमन 2369 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड-ए 2389 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित है। उन्होंने जिलेभर के किसानों से आह्वान किया है कि हर हाल में निर्धारित पर अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।