Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsKavi Sammelan at Kanaili Village Fair Laughter and Poetry Enthrall Audiences

कनैली मेले में आयोजित कवि सम्मेलन का लोगों ने उठाया लुत्फ

Kausambi News - कौशाम्बी ब्लॉक के कनैली गांव में 11 से 19 नवम्बर तक चल रहे साप्ताहिक मेले में बुधवार और गुरुवार को कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। पहले दिन दर्शकों ने हास्य कविताओं पर खूब हंसते हुए आनंद लिया। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 13 Nov 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। कौशाम्बी ब्लॉक के कनैली गांव में चल रहे साप्ताहिक मेले में बुधवार व गुरुवार को कवि सम्मेलन का आयोजन मेला कमेटी की ओर से आयोजित है। पहले दिन सम्मेलन में पहुंचे श्रोताओं ने हास्य कविताओं पर जमकर ठहाके लगाये।

कनैली गांव में 11 से 19 नवम्बर तक तक विशाल साप्ताहिक मेले का आयोजन चल रहा है। तीने दिन बुधवार को मेले में दो दिवसीय कवि सम्मेलन का शुभारम्भ आयोजक मंडल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी नितीश मिश्र रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधान कनैली अजय सिंह पटेल ने किया। इस दौरान सम्मेलन स्थल मेले में आये दर्शकों से खचाखच भरा रहा। वीर रस की कविताओं पर जहां श्रोता रोमांचित हो उठते वहीं हास्य व्यंग की कविताओं पर जोरदार ठहाके लगाए गए। कार्यक्रम संयोजक सुजीत जायसवाल रहे। कार्यक्रम में कवि दुर्गेश दुर्लभ पाण्डेय अयोध्या, मंच संचालन सुनीत बाजपेई लखीमपुर खीरी, हेमा पांडेय कवियत्री लखनऊ, मुक्ता मिश्रा पुलिस विभाग मिर्जापुर में निवासी कौशाम्बी रहीं। अजय मिश्र पूर्व प्रधान एंगवा, अजय यादव प्रधान बारा एवं अंशुमान सिंह हमराही, मुकेश त्रिपाठी समेत तमाम काव्य प्रेमी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें