केपीएस भीटी के छात्रों ने पेंटिंग से महाकुंभ की भव्यता का किया चित्रण
Kausambi News - कौशांबी प्रेसिडेंसी स्कूल (केपीएस) भीटी में छात्रों द्वारा महाकुंभ पर विशेष कला प्रदर्शन किया गया। कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों ने पेंटिंग के माध्यम से महाकुंभ के विभिन्न पहलुओं को जीवंत किया। इस...
कौशांबी प्रेसिडेंसी स्कूल (केपीएस) भीटी में एक विशेष कला प्रदर्शन का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों ने पेंटिंग के माध्यम से प्रयागराज के विश्वप्रसिद्ध महाकुंभ का जीवंत चित्रण किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें भारतीय संस्कृति की महान धरोहर से जोड़ना रहा। पेंटिंग कला प्रदर्शन में छात्रों ने अपनी कला के माध्यम से महाकुंभ के विभिन्न पहलुओं को उकेरा। उनकी पेंटिंग्स में संगम का दृश्य, गंगा आरती, नागा साधुओं की छवियां, श्रद्धालुओं की आस्था और पूजा-अर्चना के अद्भुत दृश्य प्रमुख रूप से देखने को मिले। छात्रों ने कड़ी मेहनत और अपनी कल्पना शक्ति का प्रयोग करते हुए महाकुंभ की धार्मिक और सांस्कृतिक महिमा को बखूबी प्रदर्शित किया। छात्रों द्वारा बनाई गयी भव्य पेटिंग को देखकर संस्थान के चेयरमैन व पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी भारतीय संस्कृति का अद्भुत प्रतीक है। इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों को अपनी जड़ों से जोड़ने और उनकी कला को निखारने में मदद करती हैं। डायरेक्टर सीमा पवार ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा इस प्रकार की कलात्मक गतिविधियां न केवल छात्रों के मानसिक और कलात्मक विकास में सहायक होती हैं बल्कि उन्हें अपने देश की सांस्कृतिक विरासत से परिचित भी कराती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।