लार्ड बुद्धा कप फाइनल मुकाबले में जौनपुर टीम बनी विजेता
Kausambi News - कौशाम्बी में आयोजित लार्ड बुद्धा कप तृतीय क्रिकेट का फाइनल मुकाबला जौनपुर और प्रतापगढ़ के बीच हुआ। जौनपुर ने 160 रन का लक्ष्य रखा, जबकि प्रतापगढ़ 124 रन पर ऑलआउट हो गई। जौनपुर ने 34 रनों से जीत हासिल...
कौशाम्बी की ओर से आयोजित लार्ड बुद्धा कप तृतीय क्रिकेट का फाइनल मुक़ाबला रविवार को विद्या भारती क्रिकेट स्टेडियम खिजिरपुर कैलई उर्फ इमलीगांव में जौनपुर और प्रतापगढ़ की टीम के बीच हुआ। मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए जौनपुर टीम के खिलाड़ियों ने फाइल मुकाबला अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले की शुरुआत प्रतापगढ़ टीम ने ट्रॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के निर्णय से किया। जौनपुर के दो सलामी बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्वक बैटिंग करते हुए 129 रन की नाबाद साझेदारी की। जौनपुर के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। कप्तान जय सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 73 रन की पारी खेली।
जौनपुर ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 160 रन का विशाल लक्ष्य रखा। स्कोर का पीछा करते हुए प्रतापगढ़ के खिलाड़ी 124 रन पर आउट हो गये। जौनपुर की टीम ने फाइनल मुकाबला 34 रनों से जीत लिया। फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच और मैन आफ़ द सीरिज देवेश यादव रहे तथा बेस्ट गेंदबाज़ अजय यादव रहे। फाइनल विजेता टीम को ट्राफी के साथ 12000 रुपये नगद और उपविजेता को 6000 नगद पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बीआरसी कौशाम्बी के बीईओ अरुण कुमार सिंह व कौशाम्बी ब्लॉक अध्यक्ष अरुण गोविल सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। आयोजन समिति की तरफ़ से रघुनाथ द्विवेदी, जिला कप्तान दिव्य यादव, अवधेश कुमार कुशवाहा, कृष्णा सिंह, अरुण कुमार, सुरेश चंद्र, ध्रुव सिंह कोच, जितेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, मोहित सिंह, अजय मिश्र आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




