जलालपुर और अब्बासिया क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में
अहमद मेमोरियल क्रिकेट क्लब रोही में हो रहे कैनवास बाल मैच में मंगलवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच हुए। पहले मैच में जलालपुर व दूसरे मैच में अब्बासिया...
अहमद मेमोरियल क्रिकेट क्लब रोही में हो रहे कैनवास बाल मैच में मंगलवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच हुए। पहले मैच में जलालपुर व दूसरे मैच में अब्बासिया क्रिकेट क्लब ने मैच में बाजी मारी और सेमीफानइल का टिकट पक्का किया।
मंगलवार को हुए पहले क्वार्टर फाइनल में जलालपुर की टीम ने मंझनपुर की टीम को हराया। जलालपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 144 बनाया। जवाब में जेबा क्रिकेट क्लब मंझनपुर 58 रन पर ऑल आउट हो गई। जेसीसी जलालपुर की तरफ से 4 विकेट लेने वाले बॉलर रिंशू को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वही दूसरे क्वार्टर फाइनल में अब्बासिया क्रिकेट क्लब ने टाइगर क्रिकेट क्लब को हराया। अब्बासिया क्रिकेट क्लब के 148 रन के जवाब में टाइगर क्रिकेट क्लब खलीलाबाद 108 रन पर सिमट गई। अब्बासिया क्रिकेट क्लब के जुल्फीकार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।