Investigation into Amina Minor Canal Breach Floods Farmers Crops अमीना माइनर की पटरी कटने की जांच करने पहुंचे एई, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsInvestigation into Amina Minor Canal Breach Floods Farmers Crops

अमीना माइनर की पटरी कटने की जांच करने पहुंचे एई

Kausambi News - सरसवा ब्लॉक के अमीना माइनर में पटरी कटने से किसानों की लगभग सौ बीघा फसलें जलमग्न हो गईं। सिंचाई विभाग ने जांच की और रिपोर्ट एक्सईएन को सौंप दी। किसानों का आरोप है कि सिल्ट सफाई में लापरवाही के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 30 Dec 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on
अमीना माइनर की पटरी कटने की जांच करने पहुंचे एई

सरसवा ब्लॉक के अमीना माइनर की पटरी कटने और फसलों के डूबने की घटना की सोमवार को सिंचाई विभाग के एई ने जांच की। जांच के बाद उन्होंने मामले की रिपोर्ट एक्सईएन को सौंपा दी। अमीना माइनर में सिल्ट सफाई का काम पूरा होने के बाद पानी छोड़े जाने के ठीक दूसरे दिन कट गई। इससे किसानों की लगभग सौ बीघा फसलें जलमग्न हो गई थी। सिल्ट सफाई व पटरी मरम्मत किये जाने के बाद पानी छोड़े जाने के दूसरे दिन फटी पटरी की जांच करने सोमवार को सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान पता चला कि पानी ज्यादा छोड़े जाने के कारण कई जगह पटरिया कटने से बीस किसानों की गेहूं और सरसों की करीब सौ बीघे फसल में पानी भर गया है। एई सिंचाई राकेश चंद्र ने बताया अगर सात मीटर के बाद भदनाई नदी तक नहर को जोड़ दिया जाए तो नहर में ओवरफ्लो की समस्या दूर हो जायेगी। बीच में किसानों की भूमिधरी जमीन पड़ रही है। उनसे बातचीत कर हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर किसानों का आरोप है कि सिल्ट सफाई में सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते पटरियों को नहीं बनाया गया। यही कारण है कि नहर में पानी पहुंचते ही पटरी कटने लगी। इस दौरान जेई अरविंद कुमार, लेखपाल पंकज यादव भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।