समस्याओं को लेकर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
Kausambi News - भारतीय किसान यूनियन (अंबावता गुट) ने तहसील परिसर में बैठक आयोजित की और समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। गांवों में दबंगों द्वारा निर्माण कार्य, सिंचाई के लिए...

भारतीय किसान यूनियन (अंबावता गुट) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तहसील परिसर में बैठक का आयोजन किया। बैठक में उन्होंने समस्याओं को लेकर तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने कार्यकर्ताओं के साथ बताया कि जलालपुर शाना गांव के मजरा रामनगर में गुड़िया तालाब की भूमि पर दबंग निर्माण कार्य करा रहे हैं। विरोध करने पर मार्च महीने में तत्कालीन एसडीएम आकाश सिंह ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया था। आरोप है कि अब दीवार खड़ी कर लेंटर डालने की तैयारी की जा रही है। वहीं, बड़ा पिपरहटा गांव में सिंचाई के लिए राजकीय नलकूप नहीं होने से करीब 150 बीघा भूमि परती पड़ी रहती है।
जबकि सरकार सिंचाई के लिए हर खेत तक पानी पहुंचाने का वादा किया था। गांव के किसान पिछले दो साल से राजकीय नलकूप की मांग कर रहे हैं। लेकिन बजट के आभाव में विभाग सिर्फ अश्वासन दे रहा है। गांव में आने जाने के लिए आज तक मुख्य सड़क से 200 मीटर तक पक्का रास्ते निर्माण नहीं किया गया है। इससे बारिश में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एसडीएम अरुण कुमार ने समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




