भाकियू का अनिश्चित कालीन धरना शुरू
Kausambi News - भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) ने कलक्ट्रेट परिसर में अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया। अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रशासन उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहा है। किसानों को समस्याओं का समाधान नहीं मिल रहा है।...

भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) ने कलक्ट्रेट परिसर में गुरुवार से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। अध्यक्ष का आरोप है कि बार-बार ज्ञापन दिए जाने के बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। इसके अलावा जय जवान-जय किसान का नारा लगाने पर एसडीएम चायल द्वारा बदसलूकी के मामले में कोई कार्रवाई नही की गई है। एडीएम अरुण गोंड ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया पर वह अनिश्चित कालीन धरना पर अड़े रहे। भाकियू जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि चायल तहसील क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का निराकरण करने में तहसील प्रशासन हीलाहवाली बरत रहा है। एसडीएम से लेकर नायब तहसीलदार तक किसानों की समस्या सुनने में आनाकानी करते हैं। तहसील क्षेत्र के किसानों को ट्रेजरी चालान जमा करने के लिए मंझनपुर तक का सफर तय करना पड़ता है। बैंक की शाखा चायल में खुलवाए जाने की मांग लगातार की जा रही है पर सुनवाई नहीं हो रही है। चायल खास स्थित यूनानी अस्पताल का भवन जर्जर हो चुका है। इसके बाद भी नए भवन का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। चायल के वार्ड तीन गांधीनगर स्थित तबेला तालाब में हो रहे अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन नहीं रोक रहा है। पिपरहटा में डेढ़ सौ बीघा खेत की सिंचाई के लिए एक अदद नलकूप नहीं लगवाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा। धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं को एडीएम अरुण कुमार गोंड ने समझाया पर वह नहीं माने। धरना देने वालों में शिवशंकर पांडेय, गोविन्द नारायण मिश्र, जवाहर लाल, राम प्रकाश पाठक, यशवंत सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, सोनू राजपूत, राजकुमार राजपूत, राम सुमेर आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।